⇒सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में चलाया गया स्वच्छता अभियान
फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों मे महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक घंटा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हाथों में झाडू थाम पार्क की साफ-सफाई कर श्रमदान किया। रविवार को श्रमदान कार्यक्रम का शुभारम्भ किड्स कॉर्नर स्कूल की प्रधानाचर्या रूपाली भटनागर एवं पार्षद विजय शर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओ एवं शिक्षकों ने हाथों में झाडू थामकर गांधी पार्क की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। श्रमदान कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अभियान में प्रशासक डॉक्टर मयंक भटनागर, सी.ई.ओ. विख्यात भटनागर, दीपाली भटनागर ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता से ही भयंकर बीमारियों से लड़ा जा सकता है।
इस दौरान प्रबंधक मुकुल शरण भटनागर, नेहा भरद्वाज, अनिल गुप्ता, अलख प्रसाद अनामी, राशिद खान, भावुक यादव, शिवम चौहान, अर्चना गुप्ता, सुनैना प्रजापति, शिप्रा अग्रवाल, आंचल जैन, अनिल गर्ग, मुकेश अग्रवाल, गौरव मित्तल आदि उपस्थित रहे। वहीं सुद्विति ग्लोबल अकादमी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसए आशीष कुमार पांडे, राधेश्याम यादव, बृजेश कुमार शिकरवार, धीरेंद्र यादव, विद्यालय के संस्थापक किताब सिंह यादव, प्रबंधक कुसुमवीर सिंह तथा प्रधानाचाय कमल कौशिक, उप प्रधानाचार्य ईपी राफेल ने बच्चों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे के समीप देव मंदिर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक किताब सिंह ने कहा कि स्वच्छ रहने से सभी रोगों से हमारी सुरक्षा होती है और बैक्टीरिया, विषाणु जनित रोग नहीं पनपते। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह राष्ट्रीय अभियान है, जो स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय की थीम पर चलाए जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक स्थान को स्वच्छता प्रदान कर विकसित करना है। साथ ही मेरी माटी मेरा देश गतिविधि का भी आयोजन किया गया। जिसके तहत जगह-जगह से मिट्टी एकत्रित कर लाई गई और एक साथ एक कलश में एकत्रित कर छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ के द्वारा प्रतिज्ञा ली गई।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक