फिरोजाबाद। रविवार को आयुष्मान कार्ड शिविर सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल बौधाश्रम पर सदर विधायक मनीष असीजा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में 812 से अधिक पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इन कार्डों पर 5 लाख रू. तक निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है। आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन के फॉर्म भी अग्रसारित कराए गए। इस दौरान महापौर कामिनी राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, वरिष्ठ नेता भगवान दास शंखवार, रामनरेश कटारा, पार्षद प्रीति गुप्ता, पवन गुप्ता, अनिल शंखवार, सुनील मिश्रा, अभदेश बाल्मीकि, पूनम शर्मा, सुरेश दिवाकर, कायम सिंह शंखवार, अजब सिंह, प्रशांत महेश्वरी, सोवरन सिंह, सोमेश गोस्वामी, रमेश चंद्र राठौर, राम यादव, पवन दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन राम, पूर्ति निरीक्षक आनंद गौतम, गौरव शाक्य, नायब तहसीलदार हृदेश कुमार प्रिंस, प्रेमपाल सिंह दिवाकर, दिनेश शंखवार आदि मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक