फिरोजाबाद। शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड़ ब्रांच में आधार कार्ड बनाने का सेंटर है। जहां सेंटर चलाने वाले के द्वारा लोगों का शोषण किया जा रहा है। आधार कार्ड करेक्शन के नाम पर उनसे 50 के स्थान पर 150 रुपये शुल्क वसूल किया जा रहा है। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के सह संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर वह मौके पर गए थे। जहां किशन सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी उस्मानपुर थाना बसई मोहम्मदपुर अपने पिता के आधार कार्ड में संशोधन कराने पहुंचे थे। उनसे 50 के स्थान पर 150 रुपये लिए गए। उन्होंने इस मामले की शिकायत शाखा प्रबंधक से की है। शिकायत करने वालों में किशन सिंह, नवाब सिंह, अनुभव माहेश्वरी, मनोज शर्मा, हरी शंकर चौहान, सोहित, अनुराग प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक