Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की …

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की …

फिरोजाबाद। श्रीमद् पितृ भागवत कथा का आयोजन कृष्णा पाडा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के चौक में किया जा रहा है। कथा व्यास आचार्य कृष्णकांत वशिष्ठ ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा मनमोहक वर्णन किया। रविवार को श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कथा पंडाल में नंद के घर आंनद भयो, जय कन्हैया लाल के जयकारों से गुजायमान होने लगा। वहीं श्रद्वालु कान्हा के भजनों पर झूमते दिखाई दिए। इस दौरान हरिओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजोरिया, अमर वर्मा, श्याम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप दीक्षित, ललित राजोरिया ,सचिन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विक्रम सिंह, बॉबी वर्मा, आशीष दिवाकर पार्षद, विकास शर्मा, अमित चतुर्वेदी, हरिमोहन गुप्ता के अलावा भक्तगण मौजूद रहे। वहीं प्रातः आचार्य जयंत पाठक के सानिध्य में 26 आचार्यों द्वारा तर्पण एवं पित्र भागवत में 18000 श्लोक का पाठ कराया गया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक