Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्त्योदय प्रदर्शनी का अंतिम दिवस शुभारंभ राष्ट्रपति के भतीजे व बहू ने फीताकाटकर किया

अन्त्योदय प्रदर्शनी का अंतिम दिवस शुभारंभ राष्ट्रपति के भतीजे व बहू ने फीताकाटकर किया

2017.08.25 01 ravijansaamnaअकबरपुर विकास खंड सहित अन्य विकास खंडों में अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला, संगोष्ठी आदि भव्य तरीके से सफल हुआ आयोजन
अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन आदर्शों, विचारों तथा संघर्षों को आमजन को सरल, सहज तरीके से बताया गया: डीएम
कव्वालों ने भइया पं. दीनदयाल उपाध्याय ने पूरे भारत के लिए किये है अच्छे काम, देश विदेश में हो गया नाम गाया तो लोगों की बजी तालियां
अब जिलास्तरीय अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले का भव्य तरीके से कराने की करें तैयारी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम राकेश कुमार सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक ब्लाक में तीन-तीन दिन अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी आदि का भव्यता के साथ आयोजन के सन्दर्भ में एक समीक्षा बैठक की उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत जिलास्तरीय जो अवशेष कार्यक्रम होने है उनको भव्य तरीके से मनाये जाने के तैयारियां संबंधित खंड विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि अधिकारी कर ले। अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी भव्य तरीके से मनाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते। 2017.08.25 02 ravijansaamnaउन्होंने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, पीडी एसके पाण्डेय व डीडीओ अभिराम त्रिवेदी से जिलास्तरीय अधिकारी अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी के साथ ही संघन वृक्षारोपण भी करायें। अन्त्योदय मेले पं. दीनदयाल उपाध्याय की जीवन पाठ व सरकार की उपलब्धियों का भी लोकगीतों, नाटक, अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से बखान भी करें। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास खंडों के मुख्यालय पर अन्तयोदय मेला व संगोष्ठी प्रदर्शनी आदि का आयोजन जिसमें 12,13 व 14 जून को मैथा, 21,22 व 23 जून को सरवनखेडा तथा 29,30 जून व 1 जुलाई को डेरापुर विकास खंड में, 05,06,07 जुलाई झींझक, 10, 11 व 12 जुलाई अमरौधा, 23, 24, 25 जुलाई मलासा, 26, 27,28 जुलाई को संदलपुर ब्लाक, 2,3 व 4 अगस्त राजपुर विकास खंड में, रसूलाबाद16, 17 व 18 अगस्त, अकबरपुर विकास खंड में 23, 24 व 25 अगस्त भव्य अन्त्योदय मेला संगोष्ठी प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जा चुका है। इन ब्लाकों में आयोजित अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी के साथ ही कार्यक्रम को सभी लोगों ने सराहा। कार्यक्रमों में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित जनप्रतिनिधि विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, निर्मला संखवार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, राघव अग्निहोत्री जनप्रतिनिधियों मलखान सिंह चैहान, सत्यप्रकाश संखवार, इन्द्रपाल यादव, मुनीश बाजपेई, अनूप पाण्डेय, नीरज मिश्रा, सुनील शर्मा, लालजी पाण्डेय, केशव सिंह, अरविन्द सिंह, नीरज सचान, बउवा पाण्डेय, सुशील कुमार आदि जनप्रतिनिधियों व किसानों व अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर देखा। कार्यक्रम में प्रदर्शनी में ’सबका साथ, सबका विकास’ पुस्तिका व कलेण्डर का निःशुल्क वितरण किया गया। सीएचसी, वन विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बैंक, कृषि, भूमि सुधार, कौशल विकास, डीपीआरओ, सूचना आदि की प्रदर्शनी की लोगों द्वारा सराहा गया। विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, विधायक विनोद कटियार आदि जनप्रतिनिधियों ने आयोंजित अन्त्योयद मेला प्रदर्शनी में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि अधिकारी सरकार की कल्याणकारी, लाभपरक योजनाओं को गरीब वंचित व पात्रजनों को बढ़ चढ़कर दिलाये।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 विकास खंडों मैथा, झींझक, संदलपुर, डेरापुर, अमरौधा, मलासा, सरवनखेड़ा, राजपुर, राजपुर, अकबरपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर अन्त्योदय मेला व प्रर्दशनी का भव्य तरीके से आयोजन हो चुका है। जनपद मुख्यालय पर 11,12,13 सितंबर को अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जायेगा। जिसे मुख्य विकास अधिकारी, पीडी, डीडीओ व खंड विकास अधिकारी अकबरपुर भव्य तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपरोक्त तिथियों में आयोजित होने वाले पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन आदर्शों, विचारों तथा संघर्षों को आमजन को सरल, सहज तरीके से बताया जाये। प. दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, विश्वास अन्त्योदय का मूलमंत्र था आज के परिवेश में ज्यादा प्रसांगिक हैे प्रदेश व केन्द्र सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र को लेकर देश व समाज के विकास की ओर आगे बढ रही है। अकबरपुर विकास खंड में आज तीसरे दिन अन्त्योदय प्रदर्शनी का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति जी के भतीजे शिव कुमार कोंविद व उनकी बहू सुनीता कोविंद पत्नी शिव कुमार ने फीता काटकर किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर तीन दिन चले अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी की तारीफ की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बब्बनराय, ब्लाक प्रमुख संतोष चैधरी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीडीपीओ सुनीता श्रीवास्तव, रामकिशोरी त्रिपाठी, सहित दर्जनों जनों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन व्रत पर उकेरी गई चित्र प्रदर्शनी को भी देखा। समापन सत्र को खंड विकास अधिकारी बब्बनराय ने संबोधित करते हुए कहा कि तीन दिन चली अन्त्योदय मेले व प्रदर्शनी में सैकड़ों लोग आये और पं. दीनदयाल उपाध्याय के बारे में जानने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी भली भाति जाना। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय एकात्मक मानववाद सबका साथ सबका विकास जो नारा दिया है आज समाज को जागरूक, सशक्त और एक करने के लिए आज के प्रवेश में ज्यादा प्रसांगिक है सभी मनुष्यों को एक समान समझकर सबको साथ लेकर चले। सरकार की जो भी योजनायें बनती है वह सभी के लिए होती है परन्तु गरीब वंचित महिलाओं, किसानों पर फोकस अधिक होता है। सरकार द्वारा विभिन्न फसलों का मूल्य बढ़ाकर किसानों को लाभ दिया जा रहा है ताकि किसान की आये दो गुनी हो जाये। कार्यक्रम को जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द्र कुमार द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख संतोष चौधरी, ग्राम प्रधान मान सिंह, आईसीसी बैंक के प्रबन्धक आदि ने भी सम्बोधित किया। पं. दीनदयाल उपाध्याय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सात्वंना पुरस्कार आदि देकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र शिवम दीक्षित को खंड विकास अधिकारी बब्बनराय तथा सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने राष्ट्रपति के भतीजे की पुत्री अनामिका कोविंद को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया। सूचना विभाग के कब्बाल ताहिर ने कब्बाली के माध्यम से भइया पं. दीनदयाल उपाध्याय ने पूरे भारत के लिए किये है अच्छे काम, देश विदेश में हो गया नाम गाया तो लोगों ने ताली बजाकर कब्बाल का उत्साह वर्धन किया। कब्बाल के सागिद रूकशाना ने भी कब्बाली की पेशकश करते हुए सरकार की योजनाओं का बखान किया। पल्स पोलियो कार्यक्रम, कुष्ठ रोग कार्यक्रम, बाल पुष्ठाहार, पशुपालन आदि विभाग के योजनाओं के साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पाठ, जीवन सघर्ष को कब्बाली के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति कर लोगों को झूमने के लिए मस्त कर दिया। सूचना विभाग की टीम कन्हैया लाल यादव के लोकगीत के माध्यम से भी आमजन में समा बांधा। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों द्वारा सूचना विभाग द्वारा लगी अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी को लोगों ने बढ चढकर देखा। कार्यक्रम का समापन खंड विकास अधिकारी बब्बन राय द्वारा किया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख संतोष चैधरी, समाजसेवी विकास सचान, ग्राम प्रधान मान सिंह, रेखा सचान, रमाशंकर, रामगोपाल कुशवाहा, अमित, आदि लोग सहित बडी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थी।