स्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव पहुंचाने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने लिया संकल्प
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती विकास भवन के आर्डिटोरियम हाल मेें भारत छोडों आन्दोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला पंचायतस्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिभा शुक्ला, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्यगण, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान आदि लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि भारत छोडो आंदोलन हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर है, महात्मागांधी के करो या मरो के आवाहन से प्रेरित हो कर हर हिन्दुस्तानी ने भारत मां को आजादी दिलाने का संकल्प लिया था। भारत छोडो आन्देालन की 75वीं वर्षगांठ पर हम उस जन आन्देालन में शामिल हर सेनानी को नमन करते है। उन्होंने कहा कि आइए, हम सब एक संकल्प लें और कंधे से कंधा मिलाकर नये भारत का निर्माण करें, जिस पर हमारे अमर स्वतंत्रता सेनानियों को गर्व हो। विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी ने उपस्थित सभीजनों को देश के मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं, 2022 तक नए भारत के निर्माण का, हम सब मिलकर संकल्प लेते है स्वच्छ भारत का, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं गरीबी मुक्त भारत का, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं आतंकवाद मुक्त भारत का, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं संप्रदायवाद मुक्त भारत का, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं जातिवाद मुक्त भारत का, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि अपना गांव उन्नत गांव बनाएगे, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि अपनी ग्राम पंचायत के प्रति दायित्वों का निर्वाहन करेंगे, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि 2022 तक हर गरीब को घर दिलाएंेगे, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि 2022 तक हर हाथ को कुशल बनाएगे, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि 2022 तक हर गांव को वृक्षों से आच्छादित करेंगे, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि 2022 तक हर गांव तक सडक पहुंचाऐ, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि 2022 तक हर गांव में स्वयं सहायता समूह बनाऐगे, हर समूह को आत्म निर्भर बनायेगे, हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि 2022 तक मिशन अंत्योदय को सफल बनायेगे। जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध 8 अगस्त 1942 को आरम्भ किया गया था। यह एक आन्दोलन था जिसका लक्ष्य भारत से ब्रितानी साम्राज्य को समाप्त करना था। यह आंदोलन महात्मागांधी द्वारा अािल भारतीय कांग्रेस समिति के मुम्बई अधिवेशन में शुरू किया गया था। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विश्वविख्यात काकोरी काण्ड के ठीक सत्रह साल बाद 9 अगस्त 1942 को गांधी जी के आवाहन पर समूचे देश में एक साथ आरंभ हुआ। यह भारत को तुरन्त आजाद करने के लिए अंग्रेजी शासन के विरूद्ध एक अवज्ञा आन्देालन था। उन्होंने कहा कि गांव गांव तक स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें। जिससे बीमारियां व संक्रामक रोग आदि न फैले। सीडीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के प्रति एवं शौचालय के उपयोग के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि वे गांवो की दीवारों एवं बैनरों पर शौचालय के लाभो एवं शौचालय न होने से होने वाली हानियों को दर्शाया। गांवो मे चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम अच्छी तरह संचालित है इसकी निरन्तर मानीटरिंग भी करायी जाये। उन्होंने शौचालय निर्माण के सम्बन्ध में की जा रही आनलाईन फीडिंग अपटेड रखने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जनपद में चल रहे सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसली ऋण मोचन योजना, पेयजल, सड़क आदि की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव, स्वच्छता मिशन के विवेक व जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधयों व अधिकारियों ने अपने शौचालय, स्वच्छता, आदि पर विचार विस्तार से लोगों को बताये। कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से स्वच्छता पर आधारित एक फिल्म का भी प्रदर्शन कर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एएमए मणिन्द सिंह ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2022 तक नये भारत के निर्माण का लिया संकल्प