Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में जमकर बरसे मेघा

सुहागनगरी में जमकर बरसे मेघा

नई आबादी और निचले इलाकों में हुआ जलभराव
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सुहाग नगरी में दोपहर से हो रही बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया। वहीं बरसात की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सुहाग नगर में दोपहर 12.30 बजे से शुरू हुई बरसात लगभग एक घंटे मेघा जमकर बरसे जिसे शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शाम को मौसम ने फिर करवट ली। शाम पांच बजे बरसात शुरू हो गई। जिससे नई आबादी क्षेत्र में घरों में गंदा पानी घुस गया। वहीं नगर निगम द्वारा हाल ही में नालों की तलीझाड़ सफाई कराइ गई थी। एक घंटे की बरसात ने नगर निगम की पोल खोल दी। शहर के नीचले इलाके और नई आबादी में इतना बुरा हाल हो जाता है लोगों के नालों का गंदा पानी घुस जाता है। करबला, बौधाश्रम, गालिब नगर, कश्मीरी गेट, नई बस्ती, आर्यनगर, गांधी नगर, जलेसर रोड आदि कई मौहल्लों में जलभराव के कारण लोगों को घरों से निकलना दुश्वार हो गया।