Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विहिप और बजरंग दल ने फूंकी चीनी उत्पादों की होली

विहिप और बजरंग दल ने फूंकी चीनी उत्पादों की होली

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शुक्रवार को बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों की होली जलाई। बजरंगदल ने इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
कोटला चंुगी स्थित कांता होटल पर एकत्रित हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तीखी नारेबाजी के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सुभाष तिराहा पर चीनी उत्पादों की होली जलाई। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान वीनेश भाई,आचममन उपाध्याय, रविद्र शर्मा, सांतनु शर्मा आदि मौजूद रहे।वहीं विहिप नेता रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों की होली जलाई।