फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पुलिस लाइन्स फिरोजाबाद के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया जिसमें सभी थानों / पुलिस लाइन /कार्यालयों से समस्या लेकर आये अधिकारियों / कर्मचारियों की समस्याओं को सुनए समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा अगले सैनिक सम्मेलन में समस्या के निस्तारण से अवगत कराने को भी समबन्धित को निर्देशित किया। सम्मेलन के उपरान्त विगत माह मे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा माह अगस्त की अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नग के साथ.साथ क्षेत्राधिकारीगण समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचानाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के संबध में सर्व सम्बंधित को समुचित निर्देश दिये गये साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गयी। जनपद मे चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे अवैध शराब अवैध शस्त्र की बरामदगी वांछित अभियुक्त / ईनामिया की गिरफ्तारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गयेए जनपद मे हत्याए लूटए अपहरण के ऐसे मामले जो अभी तक अनवर्क आउट हैं टीम बनाकर उनका जल्द खुलासा करने हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
सभी प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वयं थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुॅच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण कराये साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे।।
थाने पर जो भी पीड़ित समस्या लेकर आता है उसको प्राथमिकता पर लेकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर समस्या का समाधान करते हुये निष्पक्ष कार्यवाही करेगें ।