Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मौसम की गर्मी के साथ-साथ दिल्ली का सियासी पारा भी हाई

मौसम की गर्मी के साथ-साथ दिल्ली का सियासी पारा भी हाई

फोटो : कमल नैन नारंग

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत झोंकी। इस दौरान दोनो पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिल्ली में चुनाव प्रचार किया और आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- यहां की जनता एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा को सभी सीटों पर विजयी बनाने जा रही है। देश में कोई “टॉप टू बॉटम” भ्रष्टाचार में लिप्त है तो वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी है। दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने नर्क बनाकर रख दिया है। कोविड के दौरान दिल्ली के अंदर जितने भी कामगार थे, श्रमिक थे, प्रवासी नागरिक थे, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें धमकाकर बाहर कर रही थी, उनके पानी के कनेक्शन काट रही थी। उन्होने आगे कहा, दिल्ली की जनता-जनार्दन एक बार फिर यहां की सभी लोकसभा सीटें भाजपा को जिताकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पाटी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पार्टी के पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में एक रोडशो किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा- मैंने दिल्ली वालों की दवाइयां और इलाज फ्री कर दिया लेकिन जब मैं जेल में था तब बीजेपी ने मेरी दवाई और इन्सुलिन बंद कर दी। ये लोग दिल्ली के कामों को बंद करना चाहते हैं। अब इनकी बुरी नजर महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा पर है लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। अब तो मैं महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए भी देना शुरू करने वाला हूं। आप लोग चिंता मत करना। नरेंद्र मोदी दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं लेकिन जब तक मैं हूं तब तक दिल्ली की जनता को मिलने वालीं सुविधाएं और विकास के काम कोई नहीं रोक सकता। आप लोगों ने मेरे जेल से बाहर आने के लिए पूजा-पाठ किया। माताओं – बहनों ने व्रत रखे। ऊपर वाले ने आशीर्वाद दिया और आज मैं आप सबके बीच में हूं। देश की जनता ने प्रधानमंत्री चुना था लेकिन वह अपना काम छोड़कर थानेदारी कर रहे हैं। सुबह उठकर यही सोचते हैं कि आज इसे गिरफ्तार करना है, उसे गिरफ्तार करना है। प्रधानमंत्री जी, जिस काम के लिए चुने गए थे, वह करो। युवाओं को रोजगार दो, महंगाई कम करो। लेकिन नहीं, ये विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने में सारी ताकत लगा रहे हैं।