बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में पुलिस एवं सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने ट्यूवबेल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ट्यूवबेलों से चोरी किया गया काफी मात्रा में सामान व चोरी के काम में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च को थाना सिंघावली अहीर पर वादी बिजेन्द्र सिंह पुत्र भूले सिंह निवासी ग्राम कमाला ने सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों ने कमाला गांव के जंगलों से 10-11 ट्यूवबेलों से केबल व स्टार्टर का सामान आदि चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में तहरीर के आधार पर थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके कुछ दिन बाद दिनांक 01 अप्रैल को वादी धर्मपाल पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम कमाला ने सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम कमाला के जंगल से ट्यूवबेलों के स्टार्टर की पत्ती, कट आउट व समरसैबिल की केबिल चोरी कर ली गयी है। इस संबंध में भी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिंघावली अहीर पुलिस एवं सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम द्वारा ट्यूवबेल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर चोरों आकिब मलिक पुत्र असगर निवासी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, हाल निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद, श्याम कुमार पुत्र नन्दकिशोर निवासी ग्राम बसौद जनपद बागपत, हाल निवासी बडौत जनपद बागपत, पप्पू उर्फ रहीसुद्दीन पुत्र बाबू निवासी गिरी लोनी जनपद गाजियाबाद, अमित पुत्र देवेन्द्र व जुबैर पुत्र आजम अली निवासीगण ग्राम बसौद बागपत को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से ट्यूवबेल के केबल के टुकड़े 11 किलो 800 ग्राम तार (कॉपर), 01 स्टार्टर, 01 स्टार्टर बॉडी, 09 कट आउट, 02 पेचकस, 02 प्लास, 01 हथौडा, 01 छैनी, 03 चाबी तथा 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद हुई है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिंघावली अहीर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने ट्यूवबैल चोरी का खुलासा करने वाली टीम को पुरुस्कार के रूप में 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे सब लोग मिलकर करीब 06 माह से जनपद के अलग अलग जंगलों में ट्यूवबेलों पर स्टार्टर, तार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनमें उनके साथी श्याम कुमार, अमित कुमार, आकाश, सोनू, जुबैर आसपास के क्षेत्रों में दिन में रैंकी करते थे तथा अपने साथियों लोनी निवासी आकिब, पप्पू उर्फ रहीसुद्दीन, कासिफ, दिलशाद को बुलाकर घटनाओं को अंजाम देते थे तथा ट्यूवबैल से चोरी किए तारों को जलाकर कॉपर व तांबा निकाल लेते थे, जिनको अच्छी कीमत पर लोनी, गाजियाबाद व दिल्ली में बेच देते थे। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात में वे चोरी किए गए तारों को जलाकर निकाले गये तांबा व सामान को बेचने के उद्देश्य से पप्पू उर्फ रहीसुद्दीन की कार से दिल्ली ले जा रहे थे। तभी वे पुलिस की गिरफ्त में आ गए।