सिकंदराराऊ। तहसील क्षेत्र के गांव टीकरी कलां निवासी प्रियांशु पाराशर को एक और टीवी शो में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। प्रियांशु शनिवार से ज़ी टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य में एक नए रोल में दिखाई देंगे।
प्रियांशु पाराशर सिकंद्राराऊ तहसील के गांव टीकरी कलां के रहने वाले हैं, जो इन दिनों मुंबई में रहकर विभिन्न धारावाहिक एवं फिल्मों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिकंदराराऊ क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रियांशु पाराशर ने सिकंदराराऊ के अमोल चंद पब्लिक स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उसके बाद अभिनय के क्षेत्र में रुचि होने के कारण उन्होंने मुंबई का रुख कर लिया। अब तक उन्हें कई टीवी शो के अलावा कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय करने का मौका मिल चुका है। ज़ी टीवी पर बालाजी प्रोडक्शन का धारावाहिक कुंडली भाग्य रात्रि 9ः30 बजे प्रसारित होता है, जिसमें प्रियांशु पाराशर को काम करने का अवसर मिला है। शनिवार से वह निर्माता निर्देशक एकता कपूर के इस धारावाहिक में अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। वह इस धारावाहिक में जग्गा का रोल कर रहे हैं जो कि एक नकारात्मक पात्र है। इस धारावाहिक से पहले प्रियांशु पाराशर विघ्नहर्ता गणेश, ज़िद्दी दिल माने ना, अलीबाबा दास्तान ए काबुल, तितली, गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा, निम्की विधायक, काव्या आदि सीरियल एवं फिल्म एके वर्सेस एके, वेब सीरीज साइबर वॉर एवं एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आदि में काम कर चुके हैं।