पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के अंदर परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल जिसका प्रतिनिधित्व मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं। आज कल प्रवर्तन दल जिले के अंदर काफी सक्रिय दिखाई दे रहा है, यह दल राह चलते भी संदिग्ध लगने पर किसी भी भारी वाहन और सवारी गाड़ियों को रोंककर चेकिंग करने लगता है।
अभी तीन दिन पूर्व सलोन में चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कूली बस के कागज पूरे न होने पर उस पर कार्रवाई की गई। साथ ही बीती गुरुवार को रतापुर चौराहे के पास दो सवारी बसों को जिले परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल को टीम ने रोक लिया था उनकी चेकिंग की गई। इस तरह से परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल का प्रतिनिधित्व कर रहे मनोज कुमार सिंह ने दो दिनों में ही परिवहन विभाग में करीब छः लाख रुपए का राजस्व वसूल कर जमा कराया।
आज शनिवार को भी जिले के अंदर रायबरेली – फतेहपुर मार्ग पर ऐसे ही एक चेकिंग अभियान प्रवर्तन विभाग के द्वारा चलाया जा रहा था तभी एक भारी वाहन को टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह आगे निकल गया। जिले के प्रवर्तन अधिकारी ने पूरे दल के साथ उस गाड़ी का पीछा किया तो कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के न्यूज ग्रुपों में एक वीडियो वायरल करके आरोप भी लगाया गया कि जिले के प्रवर्तन दल और उनके अधिकारी ने नियमों का उल्लंघन किया और भारी वाहन का पीछा करने के लिए जिले की सीमा तक लांघ गए। वहीं प्रवर्तन अधिकारी मनोज सिंह ने फोन पर बताया कि एक भारी वाहन पर संदेह होने पर उसका पीछा किया गया। वहां सीमांकन पत्थर लगा हुआ नहीं दिखा। हो सकता है कि पीछा करते समय दो चार कदम आगे पहुंच गए हों जहां से जिले की सीमा समाप्त होती हो।
वहीं प्रवर्तन अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को हुई कार्रवाई में डेढ़ दर्जन ओवरलोड वाहनों को बंद करके उन पर हुई कार्यवाई की गई। जिनसे करीब छः लाख रुपए का राजस्व वसूला गया।
Home » मुख्य समाचार » दो दिनों में डेढ़ दर्जन ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्यवाई, करीब छः लाख का वसूला गया राजस्वः मनोज सिंह