⇒अच्छे कार्य करने वालों पर उंगुली उठती हैं-सांसद
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लोगों की सोच कार्यो पर निर्भर है, मानव अधिकार संरक्षण व संवर्धन का कार्य आम लोगों के जीवन का हिस्सा है।
यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वावधान में मेला श्री दाऊजी महाराज के सिीवर शिविर में आयोजित मानवाधिकार सम्मेलन का उद्घाटन सांसद राजेश दिवाकर ने मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।
मुख्य अतिथि सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि समाज में अच्छे लोग कार्य करते हैं तो लोग उनकी तरफ उंगुली उठाते हैं। मानवाधिकार के क्षेत्र में इन सभी लोगों का कार्य सराहनीय है। पिछले वर्षों में शहर के अन्दर व बाहर लोगों के मानव अधिकार की रक्षा के लिये बहुत कार्य किये हैं। मैं पहले भी इनके साथ था और अब भी इनके साथ हूं।
काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा कि अब हम मानवाधिकार को लेकर पूरे भारत वर्ष के अन्दर जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। लोगों को स्वयं सक्षम बनाकर उत्पीड़न से निदान का कार्य आगे बढ़ा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, म. प्र., राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली व अन्य प्रदेशों में राज्य इकाईयां व जिला इकाईयां कार्य कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ.आर.के. उपाध्याय, देवेन्द्र गोयल, डॉ. पी. पी. सिंह, सुरेन्द्र शर्मा (कबाड़ी बाबा), प्रीतम चैहान, डीजीसी वतन सिंह, ललित बिड़ला, विपुल सिंघानिया ने मानवाधिकार संरक्षण व संवर्द्धन पर प्रकाश डाला। राम भद्राचार्य जी के दत्तक पुत्र जय भैयाजी भी उपस्थित थे।
संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव कुमार वाष्र्णेय ने जिले में मानवाधिकार के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी और कार्यों में तेजी लाने का दृढ़ संकल्प किया। प्रेम रघु मेडीकल कालेज की छात्र-छात्राओं प्रियंका, शिवानी, अवधेश यादव, यामिनी, प्रिया गुप्ता ने मानवाधिकार को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
अध्यक्षता करते हुये अनिल कुमार वाष्र्णेय ने अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया और अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सासनी, सादाबाद, कासगंज की टीमें भी सम्मेलन में उपस्थित रहीं।
सम्मेलन में हिमांशु बिडला, शैलेन्द्र सांवलिया, मुकेश गोयल, कविता गोयल, नीरू अग्रवाल, दीपक शर्मा, डॉ. नूर मोहम्मद, उमेश कुमार वाष्र्णेय, शौकत अली, हरिशंकर गिरि, राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, गोपाल .ष्ण शर्मा, नरेन्द्र चैधरी, निशांत उपाध्याय, सचिन गौड़, राकेश वर्मा, माधव कृष्ण शर्मा, केसी वाष्र्णेय, विजय राठी, सौरभ माहेश्वरी, अनुज माहेश्वरी, संदीप कोहली, पंकज अग्रवाल, विमलेश बंसल, हीरेन्द्र वाष्र्णेय, दीपेश अग्रवाल, कौशल किशोर गुप्ता, अजय राज, सौरभ सिंघल, हर्ष मित्तल, मनीष अग्रवाल, योगेश वाष्र्णेय, मनोज कुमार शर्मा, भानुप्रकाश वाष्र्णेय, मुकेश सिंह वर्मा, मोहन वाष्र्णेय, सुनील अग्रवाल, गोपाल बाबू, आशीष उपाध्याय, शैलेश अग्रवाल, अरूण शर्मा, शेखर वाष्र्णेय, लव कुमार वाष्र्णेय, राकेश वाष्र्णेय, मनोज छतैया वाले, शशिकान्त शर्मा, वकील वाष्र्णेय, लवकुमार वाष्र्णेय, अनुज शर्मा, धु्रव शर्मा, विमल कुमार वाष्र्णेय, गजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।