पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र और आसपास के कई जिलों में स्थापित की गई नवरात्र के दौरान दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला शनिवार से शुरू हुआ, जो सोमवार को भी जारी रहा। शनिवार को गोकना गंगा घाट पर करीब 100 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था। जबकि रविवार को करीब 50 और सोमवार को करीब 30 दुर्गा प्रतिमाओं का भू विसर्जन हुआ है। दुर्गा मूर्तियों का विश्रजन गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट पर किया गया। उक्त अवसर पर एडिसनल एसपी संजीव सिन्हा रायबरेली, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, सीओ डलमऊ अरुण नौहवार, आकांछा दीक्षित तहसीलदार, अनिल कुमार सिंह कोतवाल, रामप्रकाश त्रिपाठी राजस्व निरीक्षक, पण्डित जितेन्द्र कुमार द्विवेदी सचिव मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति गोकना घाट, बृजेश यादव प्रधान, हनुमंत प्रसाद, अर्पित कुमार, अमित कुमार निषाद सहित पुलिस बल लेखपाल गण, नाव नाविक गोताखोर एवं भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।