Wednesday, October 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरेडिका में अनुवाद में सृजनशीलता विषय पर वैब गोष्ठी का आयोजन

आरेडिका में अनुवाद में सृजनशीलता विषय पर वैब गोष्ठी का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में राजभाषा के विकास हेतु अनुवाद में सृजनशीलता विषय पर भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी के तत्वावधान में वैब गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस वेब गोष्ठी को डा0 वरूण कुमार (निदेशक राजभाषा, रेलवे बोर्ड) के द्वारा सम्बोधित किया गया। वेब गोष्ठी में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अनुवाद में सृजनशीलता सिखायी तथा समझाया कि हम किस प्रकार एक प्रभावशाली अनुवाद कर सकते हैं और अपने राजभाषा हिंदी के ज्ञान का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
मुख्य राजभाषा अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को हिंदी में अधिकाधिक काम करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के वैब गोष्ठी रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। इस वैब गोष्ठी में आरेडिका के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।