Wednesday, December 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पहला मैच वाणिज्य ने जीता और दूसरा मैच जी.आर.पी विभाग ने जीता

पहला मैच वाणिज्य ने जीता और दूसरा मैच जी.आर.पी विभाग ने जीता

जन सामना संवाददाताः मथुरा। मंडल रेल प्रबंधक (आगरा ) तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे 3तक डीआरएम कप में आज दिनांक 02.12.2024 को पहला मैच वाणिज्य विभाग और दूसरा मैच जीआरपी विभाग ने जीता।
आज का सेमीफाइनल पहला मैच वाणिज्य एवं विद्युत (सामान्य) के मध्य खेला गया जिसमें वाणिज्य टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्युत (सामान्य) टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें बल्लेबाज आकाश ने 48 गेंदों में सर्वाधिक 63 एवं आनंद कुमार ने 16 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में वाणिज्य की तरफ से शेलेन्द्र चाहर ने 4 एवं राजेन्द्र जलाल नेगी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य टीम 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाकर मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया, जिसमें आजम (बिटटू) ने 26 गेंदों में 34 एवं कृष्णाकांत ने 27 रन का योगदान दिया। विद्युत (सामान्य) टीम के तरफ से गेंदबाजी में आनद कुमार ने 2 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वाणिज्य विभाग के शैलेन्द्र चाहर को मिला।
आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच टी.आर.डी एवं जी.आर.पी के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टी.आर.डी की टीम 20 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें आमिर खान ने 51 रन बनाए। गेंदबाजी में जी.आर.पी की तरफ से राज कुमार चौधरी ने सर्वाधिक 3 एवं नदीम और कुवर वीर चौधरी ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जी.आर.पी की टीम ने 16.2 ऑवर में ही 127 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया जिसमें दलवीर चाहर ने 24 गेंदों में सर्वाधिक 68 रन की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में टी.आर.डी की तरफ से रामोतार ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी.आर.पी विभाग के दलवीर चाहर को मिला।
मैच के दौरान मंडल सचिव/खेलकूद धीरज शर्मा, कर्मचारी संदीप शुक्ला, अजीत सिंह, नीरज सिंह नगरकोटी, मधुकान्त सक्सैना, समय सिंह, देवेन्द्र शाक्य अदि उपस्थित रहे।