Wednesday, December 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज छात्राओं को बांटे टैबलेट

बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज छात्राओं को बांटे टैबलेट

शिकोहाबाद। मंगलवार को बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानन्द युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 15 परास्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये।
कार्यक्रम का आयोजन कालेज प्राचार्या प्रो. गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता व टैबलेट वितरण नोडल अधिकारी डॉ. माया गुप्ता के निर्देशन में कुल 15 परास्नातक अन्तिम वर्ष की छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में प्राचार्या ने छात्राओं को टैबलेट के सकारात्मक व नकारात्मक उपयोग पर प्रकाश डाला। वहीं उप प्राचार्या प्रो. शशिप्रभा तोमर ने कहा कि यह आपके भविष्य निर्माण का स्वार्णिम आधार है। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो. सीमारानी जैन,नोडल अधिकारी डॉ.माया गुप्ता,जहान सिंह, राहुल और मुकुल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज की समस्त शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।