Wednesday, December 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल

खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल

बागपत में खेल सुविधाओं के विस्तार को बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का होगा पुनरुद्धार
एक करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का होगा कायाकल्प
बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में खेल अवस्थापना को नया आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। भारत सरकार के कौशल विकास, उद्यमिता एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी के प्रयासों से करोड़ों रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का पुनरुद्धार होगा। खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कार्यालय द्वारा एचडीएफसी सीएसआर फंड से कार्य कराए जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।
पुनरुद्धार के बाद खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
बागपत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल लंबे समय से उपेक्षित था। इसके पुनरुद्धार से जिले के खिलाड़ियों को न केवल अभ्यास के लिए एक उत्कृष्ट स्थान मिलेगा, बल्कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी उपयुक्त मंच तैयार होगा। यह परियोजना जिले के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी। जिले के युवा खिलाड़ी हर सप्ताह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल और ट्रॉफी जीतकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इस पहल से उनकी क्षमता और अधिक निखरेगी।
सीएसआर फंड की मदद से होगी नई सुविधाओं की स्थापना
एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत इस हॉल में आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इनमें उच्च गुणवत्ता के खेल उपकरण, प्रशिक्षण सुविधाएं, और ऊर्जा दक्ष प्रकाश व्यवस्था शामिल होंगी। साथ ही बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग सहित अन्य खेलों हेतु जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। यह परियोजना जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की सहायता से क्रियान्वित की जाएगी। साथ ही क्रिटिकल गैप्स योजना के तहत भी बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में आवश्यकतानुसार कार्य कराया जाएगा। सीडीओ द्वारा समयबद्ध तरीके से एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई, जिससे कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके। इस पर, खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद के सीएसआर महाप्रबंधक अमित खन्ना ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के सलाहकार प्रभात कुमार द्वारा भी बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का भ्रमण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
खेल संस्कृति को मिलेगा प्रोत्साहन
जिले में खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह देखते हुए इस पहल को बड़ी सफलता की उम्मीद है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर खेल स्पर्धाओं के आयोजन और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन से जिले का खेल स्तर तेजी से बढ़ा है। इस परियोजना के पूरा होने से न केवल खिलाड़ियों को अभ्यास का मंच मिलेगा, बल्कि जिले में नई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर भी प्राप्त होगा।