आगरा। मंगलवार को गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में तृतीय डीआरएम कप का फाइनल मुकाबला वाणिज्य विभाग और जीआरपी विभाग के मध्य खेला गया, जिसमें जीआरपी विभाग ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाणिज्य टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें बल्लेबाज राजेन्द्र जलाल नेगी ने 24 एव ललित कुमार ने 22 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में जी.आर.पी के तरफ से कुवर वीर चौधरी ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य के पीछा करने उतरी जी.आर पी टीम 20 ऑवर में 09 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी, जिसमे नदीम ने सर्वाधिक 35 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। वाणिज्य की तरफ से गेंदबाजी में आजम ने 3 एवं राजेन्द्र जलाल नेगी ने 2 विकेट लिए। अंततः मुकाबले को वाणिज्य विभाग ने 27 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा वाणिज्य विभाग के आजम को प्रदान किया, फाइनल मुकाबला के उपरांत पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह मे मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रणव कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के समापन मैच में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय हर्षकेश मौर्या और वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी० (परिचालन) पवन कुमार जयंत, वरि. मण्डल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर योगेश मित्तल, मंडल परिचालन प्रबंधक कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीएस चौहान, सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वीरेंद्र सिंह, एडीएमई अभिषेक प्रधान आदि मंडल के अधिकारीगण मौजूद थे। मैच के दौरान मंडल सचिव/खेलकूद धीरज शर्मा, कर्मचारी रवि कुमार झा, संदीप शुक्ला, अजीत सिंह, नीरज सिड नगरकोटी, मधुकाना राज्नैना, समय सिंह, देवेन्द्र शाव्य, एमपायर कौशल शर्मा, विवेक यादव, विपिन सोलकी, सुरेंद्र सिंह कमेटी सदस्य शशांक जैन, स्वाति परिचाल, विश्व मोहिनी मिश्रा, शाहिद अंसारी, प्रणवेन्द्र आदि मौजूद थे।