Wednesday, December 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संभागीय परिवहन विभाग की दुरुस्त नहीं हो पा रही व्यवस्थाएं

संभागीय परिवहन विभाग की दुरुस्त नहीं हो पा रही व्यवस्थाएं

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के अंदर संभागीय परिवहन विभाग की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं जिसके कारण आय दिन आवेदक परेशान हो रहे हैं। वहीं विभाग के कई बार चक्कर लगाने के बाद थका हारा आवेदक दलालों के जाल में भी फंसकर कई गुना पैसा खर्च कर रहा है और आलाधिकारी मुकदर्शक बने हुए हैं।
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के दतौली स्थित आईडीटीआर में इस समय ड्राइविंग लाइसेंस बनने का काम ठप्प पड़ा हुआ है। बताते हैं कि पोर्टल में तकनीकी कमी होने से ड्राइविंग लाइसेंस बनने बंद हैं। स्लॉट न खुलने का एआरटीओ ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है।
फिलहाल उक्त के सम्बंध में एआरटीओ अरविंद से बात करने का प्रयास किया किन्तु नहीं हो सकी।