Wednesday, December 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गांधी पार्क में हिंदुओं की विशाल जनसभा आज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गांधी पार्क में हिंदुओं की विशाल जनसभा आज

फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के बैनर तले हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का एक स्वर में विरोध शुरू कर दिया है। जिसके लेकर बुधवार को गांधी पार्क के मैदान में दोपहर 12 बजे से एक विशाल महासभा का आयोजन किया जा रहा है।
विशाल महासभा के आयोजन की तैयारी संपूर्ण नगर में दिखाई दे रही है। हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वहीं हिंदू समाज से जुड़े लोगों द्वारा जागरूक किया जा रहा हैं। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह से ही यह सिलसिला जारी रहा। नगर में जगह-जगह विभिन्न प्रकार के माध्यमों से जनजागरण का कार्य चलता रहा। रहना की पुलिया के निकट से एक बाइक रैली का शुभारंभ भगवा ध्वज दिखाकर महानगर प्रचारक शेखर ने किया। यहां से यह बाइक रैली आसपास के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए निकली। जलेसर रोड, रहना, झलकारी नगर, नगला भाऊ, सुहागनगर, परमेश्वर गेट, रसूलपुर, आसफाबाद सहित शहर के सैकड़ों मोहल्लों में इस प्रकार का जनजागरण बाइक रैली, प्रभात फेरी एवं संपर्क अभियान का कार्य चला है। इस दौरान सभी कार्यकर्ता और हिन्दू समाज के लोग हिंदू जन जागरण को नारे लगाते हुए, सनातनी गीत गाते चल रहे थे। उन्होंने सभी हिंदुओं से आग्रह किया कि बुधवार को गांधी पार्क में आयोजित विशाल प्रदर्शन में हिंदू जागृति का संदेश दें, ताकि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जघन्य अपराधों पर अंकुश लग सके। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की भी मांग उठाई है। इस अवसर पर नानकचंद बासवानी, ललित मोहन सक्सैना, अनुराग तिवारी, आकाश वशिष्ठ, अलकेश सिंह, बिजेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, गिरीश प्रजापति, अवधेश शंखवार, धर्मेंद्र शंखवार, संदीप, रमाकांत यादव, मदनपाल यादव, बीरू, दिनेश यादव, ध्रुव गुप्ता एवं सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग और हिन्दू संगठन के लोग उपस्थित रहे।