जन सामना संवाददाताः शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित यंग स्कॉलर्स एकेडमी के सभागार में संस्थापक स्व. डॉ. अजय कुमार आहूजा के जन्मदिन के अवसर संस्थान का 26 वॉ वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से कार्यकम में चार-चॉद लगा दिए। साथ ही वर्ष 2024 में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीजे फिरोजाबाद अवधेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि पालिका की अध्यक्षा रानी गुप्ता, समाजसेवी राजीव गुप्ता संयोजक रोटी बैंक संस्था, प्रार्थना सिंह ने सयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. संजीव आहूजा, ईशा आहूजा, डॉ. शिवा गुप्ता, डॉ. निशांत गुप्ता ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चो ने धार्मिक नाटकों का मंचन किया। जिसम रामायण मंचन से बच्चो ने सभी का दिल मोह लिया। सभागार प्रभु श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होने लगा। बच्चों ने बालश्रम, दहेज प्रथा, यौन उत्पीड़न जैसी कुरीतियों को दर्शाते हुए नाटक प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने श्रीराम के जीवन पर नाटिका पेश कर सभी को राम के जीवन पर प्रकाश डाला। मेधावी छात्र-छात्राओं, विभिन्न स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को भी ज्ञान ज्योति अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिला जज अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए। मोबाइल बच्चों के जीवन पर दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि राजीव गुप्ता ने कहा कि स्व. आहूजा एक महान चिकित्सक, समाजसेवी और अच्छे शिक्षाविद् होने के साथ-साथ गरीबों के मसीहा थे। संचालन सीमा मिश्रा और सोनिया श्रोतिय ने किया। इस मौके पर निदेशक अरुणा आहूजा, डॉ. राम अवतार बत्रा, डॉ. श्रीराम आर्या, डॉ. अजब सिंह, अत्रेई पालीवाल, मोहित जादो, दीपक ओहरी, नवीन मिश्रा आदि मौजूद रहे।