जन सामना संवाददाताः फिरोजाबाद। भारतीय जैन मंच (हिंद ग्रुप) की एक बैठक स्टेशन रोड स्थित कार्यालय पर जैन मंच के उपाध्यक्ष हिंद प्रवीन जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में हिंदू एकता की अलख जगाने एवं राष्ट्र विरोधी राजनीतिक पार्टियों का पर्दाफाश करने का निर्णय लिया गया।
संस्था के हिंद मनीष जैन ने कहा कि जैन समाज में पंचकल्याणकों की बाढ़ आ गई है, आए दिन अनावश्यक रूप से नए मंदिरों का निर्माण कराकर आर्थिक ताकत को दिशाहीन तरीके से व्यर्थ किया जा रहा है। जो आर्थिक ताकत समाज के कमजोर लोगों के उत्थान में लगनी चाहिए, वह सिर्फ धर्म की आड़ में अपने नाम के उत्थान के लिए लगाई जा रही है। हमारे गुरुदेवों को भी राष्ट्रवाद, समाज को मजबूत बनाने के लिए अग्रिण भूमिका निभानी चाहिए। क्योंकि हमारा देश मजबूत और सुरक्षित रहेगा, तभी हम अपने धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शान और सम्मान से कर पाएंगे। जैन मंच के युवा ब्रिगेड के महामंत्री हिंद अनिकेत जैन ने कहा कि राष्ट्रवाद हिंदू एकता को पहली प्राथमिकता देते हुए अपनी ताकतों को इस ओर लगाना चाहिए। जातिवाद, क्षेत्रवाद से हटकर सभी को एक होना चाहिए। हमें कश्मीर बांग्लादेश से सबक लेना चाहिए, जिस तरह कश्मीर में हिंदुओं को हमला कर पड़ोसियों ने भगा दिया था। बांग्लादेश में हर जाति के हिंदुओं को भगाया जा रहा है। चाहे वह दलित, यादव, ठाकुर, पंडित, जैन, जाट किसी भी जाति के हो हिंदू एकता के लिए भारतीय जैन मंच सदैव प्रयास करता रहेगा। महामंत्री हिंद विनय जैन ने कहा कि 26 दिसंबर को भारतीय जैन मंच द्वारा वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। 26 दिसंबर को ही गुरु गोविंद सिंह के दोनों बेटों ने हिंदू धर्म को बचाने के लिए दीवाल में चिनकर शहादत दी थी। जैन धर्म के महापुरुषों ने हमेशा हिंदू धर्म के लिए लड़ने वालों के साथ अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। टोडरमल जैन ने गुरु गोविंद सिंह के बच्चों के सम्मान में उनकी अंतिम संस्कार के लिए दुनिया की सबसे महंगी जमीन खरीदी थी, भामाशाह जैन ने मंदिर बनवाने के लिए रखा सारा धन हिंदू धर्म की रक्षा करने वाले महाराणा प्रताप को यह कहते हुए सौंप दिया था, कि हिंदू धर्म बचेगा तो मंदिर तो बाद में भी बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा राष्ट्रहित के लिए कार्य करने वाली राजनीतिक पार्टियों को अपना वोट देकर सत्ता में पहुंचना चाहिए, ना की राष्ट्र विरोधी, माफिया, आतंकवादियों का समर्थन करने वाली परिवारवाद में लिप्त राजनीतिक पार्टियों को सत्ता में पहुंचने से रोकना होगा। अगर आज नहीं जागे और यूं ही धर्म के नाम पर धन लूटते रहे, तो आने वाली पीढ़ियां हमको दोषी कहेंगी। बैठक में हिंदू प्रधुमन जैन ने भारत सरकार से वक्फ बोर्ड को पूरी तरह समाप्त करने की मांग की है।
बैठक में अनिल जैन, राजा जैन, राजीव जैन कुक्कू, संजीव जैन, सुभाष जैन, दीपेंद्र जैन, कपिल जैन, विनोद जैन, लोकेश जैन, अरविंद मित्तल, दीपक जैन आदि उपस्थित रहे।