Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान पाठशाला का हुआ आयोजन

किसान पाठशाला का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। जिले की विकासखंड ऊंचाहार की खुर्रमपुर न्याय पंचायत परिसर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला (उर्फ बाबा) ने बताया कि इस पाठशाला के आयोजन का उद्देश्य गांव के किसानों को कृषि की नई तकनीक की जानकारी देना था। साथ ही गांव के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौक़े पर कृषि विभाग के अधिकारी समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर किसान पाठशाला का यह आयोजन यूपी के प्रत्येक गांवों में आयोजित किया जा रहा है।