Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर व नगर आयुक्त ने वार्डो का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

महापौर व नगर आयुक्त ने वार्डो का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

फिरोजाबाद। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से ‘‘स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता’’ के अंतर्गत वार्ड स्तर पर रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वार्ड स्तरीय आईईसी गतिविधियाँ, वार्ड स्तर पर नागरिकों की भागीदारी, पार्को, वेस्ट-टू-वंडर, पार्क, घाट, शौचालय, बल्क वेस्ट जनरेटर्स, स्कूल आदि गतिविधियों का महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त ऋषि राज ने निगम अधिकारियों संग निरीक्षण किया गया।
उन्होंने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से ‘‘स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता’’ हेतु वार्ड नं. 06 आजाद नगर, 42 रामनगर एवं 18 बासठ क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर को वार्डो में सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गयी। विशेष संचारी रोगों की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव होता मिला। महापौर सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नियमित रूप से सीवरेज, कचरा प्रबंधन और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। प्रत्येक शिकायत का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण किया जाए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं नगर आयुक्त ने वार्डो में नियमित रूप से नाला व नालियों की सफाई कराने, नालियों से निकली सिल्ट को समय से उठवाने, क्षेत्र में एण्टीलार्वा, पाइरीथ्रम का छिडकाव कराने, खाली प्लाटों की सफाई कराने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता तारकेश्वर पाण्डेय, जौनल सैनेटरी ऑफिसर संदीप भार्गव, श्रेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेशपाल, अवर अभियंता जलकल अभिषेक कुमार, गोविंद कुमार, मनोज कुमार, अवर अभियंता निर्माण अजीत कुमार, क्षेत्रीय पार्षद ऊषा देवी, भगवान सिंह झा उपस्थित रहे।