Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों ने दिया तहसील पर धरना एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसानों ने दिया तहसील पर धरना एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हाथरस। भारतीय किसान यूनियन चौधरी हरपाल गुट के किसानों ने अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर तहसील सासनी पर आंशिक धरना दिया और एसडीएम को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई।
किसानों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि किसानों की सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मुल्य दुगना कर सरकार खरीदे तथा उत्तर प्रदेश में ग्रामीण अंचल में टूटी पडी सडकों को मजबूत अभियान चलाकर सुधरीकरण किया जाए। आंगनवाडी रसोईया आशा वर्कर का बारह सौ रूपये मानदेय दिया जाए तथा गरीबों को तीन हजार रूपये पेंशन प्रतिमाह दी जाए। किसानों पर लगाया जीएसटी समाप्त कर पढे लिखे बेरोजगारों को नौकरी दी जाए। भयंकर मंहगाई से देश को मुक्ति दी जाए। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को भारत सरकार शीघ्र समाप्त कराए। तथा विद्युत को निजीकरण रोका जाए। ज्ञापनदाताओं में चौधरी हरपाल सिंह, उमाशंकर बांगड, रोहताश, नागेन्द्र सिंह, प्रदीप उपाध्याय, राकेश बाबू, अशोक शर्मा, मारते खां, रहीस खां आदि मौजूद थे।