पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के ऊंचाहार नगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में विद्युत शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसमें शाखा प्रबंधक केबिन, एटीएम उपकरण आदि जलकर खाक हो गए।
लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर ऊंचाहार ब्लॉक मुख्यालय के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में आज सुबह 4 से 5 बजे के करीब बैंक में विद्युत शॉट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। बैंक के नजदीक रहने वाले लोगों ने बैंक के अंदर से धुएं के गुबार को निकलते देखा तो वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद बैंक अधिकारियों, पुलिस और दमकल को मामले की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दमकल की गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
इस दौरान बैंक परिसर के अंदर स्थित प्रबंधक, बैटरी रूम समेत केबिन और फर्नीचर जलकर राख हो चुके थे। बैंक के बाहर स्थित एटीम तक आग पहुंच चुकी थी। जिससे एटीएम के भी उपकरण जलकर राख हो गए है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि बैंक की महत्वपूर्ण चीजें सुरक्षित हैं। आग लगने की इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। बैंक में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर हमारी टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची साथ ही एनटीपीसी की फायर विभाग की टीम को बुलाया गया था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोक लिया गया। बैंक परिसर में शाखा प्रबंधक का केबिन और बगल का एक केबिन आग की चपेट में आया है।
Home » मुख्य समाचार » शॉर्ट सर्किट की वजह से बैंक परिसर में लगी आग, फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू