फिरोजाबाद। शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन व नगर विधायक मनीष असीजा ने बुधवार को एस.आर.के. महाविद्यालय के प्रांगण में निर्धन, असहाय, गरीबों एवं साधु-संतों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किये।
इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि दिसम्बर माह में शीत लहर का प्रकोप जारी है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए गरीब, असहाय, निर्धन एवं साधु संतों को जिला प्रशासन के सहयोग से कंबल वितरित किये गये है। इस कड़ाके की सर्दी से गरीबों को कुछ राहत प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आज लगभग 1100 सौ कम्बल वितरित किये गये है। आगे भी प्रशासन द्वारा कंबल बांटे जायेगे। इस दौरान निगम पार्षदगण, समाजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।