फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी नाले का पानी यमुना नदी में गिरने नहीं पाए। साथ ही सभी अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित कर लें की, प्लास्टिक का इस्तेमाल कम हो। प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर निर्धारित जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाएं।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां निर्माण हो रहा है, वहां-वहां की बेस्ट सामग्रीे जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है उनके डिस्पोजल की कार्रवाई जाएं। वृक्षारोपण समिति की समीक्षा करते हुए कहा कि हर विभाग अपने द्वारा लगाए गए पौधों की जिओ टेंगिग अवश्य कर ले। स्वास्थ्य विभाग की जियो टैगिंग कम पाए जाने पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी की तरफ से स्पष्टीकरण जारी करें, उन्होंने कहा कि हर विभाग यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग आवश्यक हो, उसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, जनपद में नंदनवन और उपवन की जो थीम थी। उसका क्रियान्वयन समुचित तरीके से अवश्य हो। बैठक के दौरान डीएफओ विकास नायक, उपनिदेशक कृषि एसपी सिंह, डीपीआरओ, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।