Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुधवार को 22 वें दिन जारी रहा वकीलों का विरोध प्रदर्शन

बुधवार को 22 वें दिन जारी रहा वकीलों का विरोध प्रदर्शन

शिकोहाबाद। नसीरपुर में सस्ते दामों में जमीन अधिग्रहण के विरोध में बुधवार को 22 वें दिन हरिओम यादव वार अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
बुधवार को अधिवक्ता 22 वें दिन भी धरना प्रदर्शन पर बैठे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नसीरपुर में सरकार सस्ते दामों में किसानों की जमीन अधिग्रहण कर रही है। हम इसको रोकने के लिये आन्दोलन कर रहे हैं। जिला प्रशासन तनाशाही रुख अपनाये हुये है। हम सस्ते दामों में किसानों की जमीन को ऐसे नही जाने देगे। इस मौके पर उम्मेदबाबू, केपी सिंह, विनोद कुमार यादव, कपिल श्रीवास्तव, दिनेश यादव, विनय, अखिलेश, गोरव, जुगेन्द्र सिंह, राजेश यादव, पवन, प्रमोद कुमार, प्रदीप, राजेन्द्र सिंह, शिवकुमार शर्मा, कृष्ण औतार यादव, रवीन्द्र राजपूत, रामकिशोर राजपूत, पंकज वघेल, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सुनील सक्सैना सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।