हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने सादाबाद के गांव तामसी में चल रही कथा भागवत में पहुंच कर कथा श्रवण किया तथा व्यास गद्दी पर विराजमान कथा व्यास पण्डित श्री ब्रजभूषण शास्त्री का पटका पहना कर व शॉल भेंट कर स्वागत किया आयोजकों द्वारा पालिकाध्यक्ष का भी पटका पहना कर व छवि चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा की प्रभु की जिन पर विशेष कृपा होती हैं वही इस आयोजन को करा पाते हैं कथा श्रवण मात्र से ही जन्म जन्मो के पाप नष्ट हो जाते हैं इस अवसर पर गिर्राज सिंह, मुकेश चौधरी, नागेंद्र दिवाकर, वीरेंदर, नीरेश कुमार, नागेश, धर्मेंद्र दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहे।