हाथरस। दो दिन से बढ़ी शीत लहर ने लोगों को अलाव जलाकर आग से गर्मी लेने पर मजबूर कर दिया है। वहीं यात्रियों व बेसहारा लोगों को इस ठंड से बचाने के लिए बने रैन बसेरों का एसडीएम प्रज्ञा यादव ने निरीक्षण कर जरूरी सुविधाओं को परखा और निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय सासनी में बने रैन बसेंरों का एसडीएम ने निरीक्षण किया। मौसम में हो रहे परिवर्तन व गलन बढ़ने से यात्रियों व बेसहारा लोगों को राहत दिलाने के नगर पंचायत में बनाए गए रैन बसेरा में पहुंचने वाले लोगों के लिए ठहरने की सुविधाएं मौजूद हैं। एसडीएम ने नगर पंचायत के कर्मचारियों अधिकारियों को हिदायत दी की कोई भी यात्री एवं बेसहारा को सुविधा नहीं होनी चाहिए नहीं तो किसी भी अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष को रैन बसेरा का पूरा ध्यान रखने एवं यहां आने वाले लोगों को शीत लहर तथा गलन वाली सर्दी से बचने के लिए पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।