Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओं के लिये संचालित योजनाओं का राज्यमंत्री ने लिया जायजा

महिलाओं के लिये संचालित योजनाओं का राज्यमंत्री ने लिया जायजा

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश प्रतिभा शुक्ला के द्वारा जनपद मथुरा का भ्रमण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा वृंदावन स्थित एक बालिका विद्यालय में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा किया गया। कार्यक्रम में मंत्री के द्वारा जनपद में कक्षा 10 और कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली यूपी बोर्ड की प्रथम छात्रा को 11000 रूपये, द्वितीय छात्रा को 7000 रूपये व तृतीय छात्रा को 5000 रूपये एवं चेक देकर सम्मानित किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राज्य मंत्री ने गोद भराई और अन्नप्राशन किया।
कार्यक्रम के उपरान्त राज्य मंत्री के द्वारा मथुरा स्थित राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया गया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में बुद्धि मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी, विकास चंद्र जिला प्रबेशन अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की टीम व जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।