सुघर सिंह सैफईः सैफई, इटावा। थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में सवारी छोड़ने आया ई रिक्शा चालक जैसे ही चाय पीने गया पलक झपकते ही ई रिक्शा कों अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। दूसरी घटना थाने के ठीक सामने मात्रा 200 मीटर दूरी पर चंदगीराम स्टेडियम के सामने घटित हुई जहां फल विक्रेता की रेहड़ी चोरी कर ली गयी। ई रिक्शा चालक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हुलासी निवासी अमित कुमार पुत्र रंधौर सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। 23 अक्टूबर को शाम के समय जसवंतनगर से ई रिक्शा में सवारी भरकर सैफई अस्पताल आया था। गेट नंबर 3 के पास सवारियों को उतार कर ई रिक्शा खड़ा करके चाय पीने चला गया। वापस आया तो उसका ई रिक्शा वहां से गायब था। पीड़ित ने आसपास के लोगों से ई-रिक्शा के बारे में जानकारी की तो कोई पता नहीं लगा। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दूसरी चोरी की घटना ग्राम नगला अजाब निवासी चंद्रपाल के साथ घटित हुई चंद्रपाल चंदगीराम स्टेडियम के सामने फल की रेहड़ी लगाता है वह गरीब व्यक्ति है व किराए पर रेहड़ी ले रखी थी। कल बुधवार को शाम को वह रेहड़ी में ताला लगाकर घर चला गया सुबह आकर देखा तो रेहड़ी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर रेहड़ी को चोरी कर ले गए
इसके अलावा नवंबर माह में थाना क्षेत्र के चौबेपुर तिराहे से इसी क्षेत्र के गांव नगला सेऊ निवासी प्रदीप कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पीजीआई में इलाज करा रहे मरीज के तीमारदार फर्रुखाबाद निवासी संजू कुमार का मोबाइल चोरी हो गया था। 19 नवंबर को किसान बाजार घंटाघर से उझियानी गांव निवासी अनीता देवी की अपाचे मोटरसाइकिल चोरी हो गई। मालूम हो कि बाइक,ई रिक्शा आदि चोरी होने की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने में भी वाहन मालिकों के पसीने छूट जाते हैं। कई बाइक मालिकों के आवेदन थाना में रखे हुए हैं लेकिन उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
Home » मुख्य समाचार » सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से ई-रिक्शा व स्टेडियम के सामने से फल विक्रेता की रेहड़ी चोरी