कानपुर। सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति विजिन बालियान ने बताया कि राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा किसानों के कल्याणार्थ संचालित ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2023 से सितम्बर 2024 तक की अवधि के 6 त्रैमासिक तथा 03 छमाही बम्पर ड्रा का आयोजन मण्डलायुक्त द्वारा नामित प्रतिनिधि संयुक्त विकास आयुक्त एनबी सविता की अध्यक्षता में नवीन मण्डी स्थल, हमीरपुर रोड नौबस्ता में कानपुर सम्भाग की मण्डियों से आये कृषकों एवं मण्डी समिति के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। ड्रा के समय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, उपनिदेशक (प्रशासन/विपणन) मण्डी परिषद कानपुर सम्भाग कानपुर, सम्भागीय लेखाधिकारी मण्डी परिषद कानपुर सम्भाग कानपुर एवं सचिव, मण्डी समिति उपस्थित रहे।
सम्भागीय उपनिदेशक (प्रशासन/विपणन) राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, कानपुर सम्भाग सन्तोष कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के अन्तर्गत कृषि विपणन कार्य में कृषक उत्पादकों की सहभागिता बढाने, नवीन मण्डी स्थलों में अपनी उपज लाकर बेचने हेतु उन्हें अभिप्रेरित करने तथा उनकी रूचि 6-आर (किसान पर्चा) प्राप्त करने की ओर बढाने के उददेश्य से इस योजना का संचालन/क्रियान्वयन मण्डी परिषद एवं मण्डी समितियों द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक पाँच हजार के मूल्य के कृषि उत्पाद पर एक कूपन जारी किये जाने की व्यवस्था है। तदानुसार आज सम्पन्न हुए ड्रा में कुल 117 किसान भाई लाभान्वित हुए हैं, जिनमें से 06 कृषकों को ट्रैक्टर 35 हार्सपावर, 06 कृषकों को पावर टिलर, 09 कृषकों को पावर ड्रिवेन हार्वेस्टर/रीपर, 12 कृषकों को पम्पिंग सैट 8 हार्सपावर, 18 कृषकों को 43 इन्च टीवी, 30 कृषकों को सोलर पावर पैक संयत्र, 18 कृषकों को पावर स्प्रेयर एवं 18 कृषकों को मिक्सर ग्राइंडर निकला है।
आज के ड्रा में ट्रैक्टर विजेता कृषक मनोज कुमार गुप्ता मण्डी समिति, अमित मण्डी समिति कमालगंज (फर्रुखाबाद), गोरेलाल मण्डी समिति औरेया, बृजभान मण्डी समिति रूरा कानपुर देहात, कुलदीप मण्डी समिति कमालगंज (फर्रुखाबाद), नन्दराम मण्डी समिति रूरा कानपुर देहात रहे है। उपहारों का वितरण बाद में कार्यक्रम निर्धारित कर संबंधित लाभान्वित कृषकों को सूचित करते हुए किया जायेगा।