Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सब जूनियर नेशनल कराटे में एनटीपीसी के नैतिक शाक्य व अद्विका सिंह का हुआ चयन

सब जूनियर नेशनल कराटे में एनटीपीसी के नैतिक शाक्य व अद्विका सिंह का हुआ चयन

ऊंचाहार, रायबरेली। 6 – 8 दिसंबर 2024 को लखनऊ के चौक स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे चौंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें रायबरेली के 31 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया 2 गोल्ड 1 सिल्वर 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ रायबरेली के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ियों में नैतिक शाक्य अद्विका सिंह रहे जबकि सिल्वर मेडल आरूही कुमारी को मिला ब्रोंज मेडल पाने वाले खिलाड़ियों में शिवेंद्र सिंह, अंश कुमार, लावण्या सिंह, वैष्णवी अग्रहरि, चार्विक सोनी, अन्वी सिंह को प्राप्त हुआ। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रायबरेली के लिए एक ऐतिहासिक पल है। हमारे दो खिलाड़ी नैतिक शाक्य अद्विका सिंह को आगामी 13 से 15 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित ताल कटोरा स्टेडियम में नेशनल सब जूनियर कराटे चौंपियनशिप में प्रतिभाग करने का मौका मिला। हमारी ईश्वर से कामना है दोनों बच्चे वहां भी जाकर मेडल हासिल करें और रायबरेली का नाम रोशन करें एनटीपीसी ऊंचाहार स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव जसवंत मीना ने बताया कि हमें हृदय से प्रसन्नता है हमारे एनटीपीसी ऊंचाहार के बच्चे नेशनल लेवल तक जा रहे हैं इसमें महत्वपूर्ण भूमिका हमारे कोच राहुल कुमार पटेल की है साथ ही एनटीपीसी के सभी अभिभावकों का है जो कराटे खेल को बढ़ावा देने के लिए अपना योगदान देते हैं तथा चौंपियनशिप में प्रतिभाग कराने के लिए अपने बच्चों को भेजते हैं। नेशनल कोच राहुल कुमार पटेल ने बताया आगामी 13 से 15 दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल कराटे चौंपियनशिप का आयोजन होगा हमारी पूरी कोशिश होगी दिल्ली जीतने की हालांकि दिल्ली जितना आसान नहीं होगा लेकिन प्रयास करना हमारा काम है बाकी बच्चों की मेहनत और ईश्वर का आशीर्वाद के साथ टीम रवाना होगी।
रितिका गुप्ता ने बढ़ाया रायबरेली का गौरव
रायबरेली से रितिका गुप्ता ने कराटे जज बी का एग्जाम पास किया है। उन्होंने राज्य स्तरीय जज के लिए क्वालीफाई किया तथा कराटे उत्तर प्रदेश के सचिव जसपाल सिंह ने उन्हें बैच दे कर सम्मानित किया।