Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्ण आहूति के साथ सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम सम्पन्न

पूर्ण आहूति के साथ सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम सम्पन्न

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा का तृतीय सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम का पूर्ण आहूति के साथ आर्शीवाद पैलेस में सम्पन्न हुआ। जिसमें दूर-दराज से आएं 27 यजमानों द्वारा एकादशी व्रत का विधि-विधान से उद्यापन किया।
गुरूवार को आर्शीवाद पैलेस में एकादशी उद्यापन का समापन हवन कुंड में विधि-विधान से आहूति देकर किया गया। इसके बाद यजमानो ने गौ-सेवा कर पुण्य लाभ लिया। वहीं भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के पदाधिकारियो ने एकादशी उद्यापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले यजमानों को मंच से सम्मानित किया। मुख्य आचार्य पं. महेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में एकादशी व्रत का विधि-विधान से समापन हुआ। उन्होंने कहा एकादशी व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं सारे पापों का नाश हो जाता है। इस दौरान मुकेश बंसल बाबा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ब्रज प्रांत), अलका अग्रवाल, रीतिका अग्रवाल, मंजली अग्रवाल, शुचि बंसल, चित्रा शर्मा, सुरभि अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका ऋचा जिंदल, सचिव नितिन अग्रवाल, सदस्य मोहित अग्रवाल, अभिषेक बंसल, विजय चौहान ने सभी यजमानों, अतिथिगण और समस्त शाखा सदस्यों को पीतपट्टिका पहनाकर स्वागत किया।