Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य पर डीएम ने जताई नाराजगी, लगाया जुर्माना

धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य पर डीएम ने जताई नाराजगी, लगाया जुर्माना

फिरोजाबाद। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं के निर्माण कार्य की व्यवस्थाओं को देखने के लिए डीएम ने औचक निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज में गंदगी देखकर नाराजगी जताते हुए कालेज के प्राचार्य को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
डीएम रमेश रंजन ने स्वास्थ्य की दृष्टि से संचालित संस्थानों और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज गए, जहां उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण संस्थान का साईनेज जगह-जगह बने होने चाहिए, जो स्पष्ट हो और लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकें। साथ ही वह मेडिकल कॉलेज में व्याप्त गंदगी को देखकर अत्यंत नाराज दिखे। जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था कराई जाए। जिससे मेडिकल कॉलेज का प्रांगण बेहतर और स्वस्थय बन सके। मेडिकल कॉलेज का निर्माण चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा पद्धति को बेहतर बनाने के लिए हुआ है, इसलिए जरूरी है यह मेडिकल कॉलेज अपने ही उद्देश्यों को पूरा करें। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में बन रहे नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल के निर्माण के कार्य की गति धीमी होने पर निमार्णधीन आरके कंपनी पर बिलम्ब कार्य करने के लिए दो प्रतिशत की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। यह कार्य जून कार्य 2025 में पूर्ण होना है। अभी तक 30 प्रतिशत कार्य हुआ है। डीएम ने कहा कि इको ग्रीन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तीन मंजिला स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 100 बेडेड क्रिटिकल हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। इसका कार्य 18 प्रतिशत हुआ है। शेष कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण होना हैं। संबंधित एवं जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण कार्यों को ससमय पूरा कराये। इस मौके पर सीडीओ शत्रोहन वैश्य, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. योगेश कुमार गोयल एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नवीन जैन आदि उपस्थित रहे।