Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा की मासिक बैठक सम्पन्न

सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा की मासिक बैठक सम्पन्न

रायबरेली। सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई जनपद रायबरेली की मासिक गोष्ठी कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज रायबरेली में वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास क्षेत्रो के अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ-साथ अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। डलमऊ ब्लॉक के अध्यक्ष गंगा बक्श सिंह ने शिक्षकों को अवगत कराया की अभी हाल ही में प्रदेश में संपन्न हुए प्रादेशिक निर्वाचन में जनपदीय अध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह को प्रदेश में उपाध्यक्ष एवं कृपा शंकर द्विवेदी को पुनः संगठन का प्रदेश संगठन मंत्री मनोनीत किए जाने पर सभी अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री कृपा शंकर द्विवेदी को फूल मालाओं और अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव एवं प्रदेश मंत्री गुलाबचंद तिवारी जी के प्रति कृतज्ञता जताई है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह ने कहा कि संगठन में शक्ति है हमें संगठन पर पूरा विश्वास रखना होगा। शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण हमारे प्रथम प्राथमिकता होगी। प्रदेश संगठन मंत्री कृपा शंकर द्विवेदी ने कहा कि आप सबके प्रयास एव एकजुटता ने मुझे प्रदेश का दोबारा संगठन मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। इसके लिए मैं प्रदेश संगठन को बधाई देता हूं इस अवसर पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जिला महामंत्री गणेश बक्श सिंह ने आश्वासन दिया। इस अवसर पर राम सजीवन त्रिवेदी, करुणा शंकर त्रिवेदी, मोहम्मद अयूब खान, विजय कुमार मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ,रमेश कुमार शुक्ला, बालकृष्ण चौधरी, कृष्ण नारायण पांडे, प्रेम भारती आदि शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी है।