Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजनीतिक विद्धेष व विरोधियों की बातों में आकर कुछ सभासद कर रहे छवि धूमल करने का प्रयासः श्वेता चौधरी

राजनीतिक विद्धेष व विरोधियों की बातों में आकर कुछ सभासद कर रहे छवि धूमल करने का प्रयासः श्वेता चौधरी

हाथरस। नगर पालिका परिषद के कुछ सभासदों द्वारा राजनैतिक विद्वेश व विरोधियों की बातों में आकर मेरी तथा पालिका की छवि धूमिल करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। कतिपय सभासदों द्वारा बार-बार शहर में विकास कार्य न होने का आरोप लगाते हुए मुझे व मेरे परिवार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है।
उक्त बातें आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी ने अपने वसुंधरा एंक्लेव स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि 15 जून 2023 को नगर पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक आहूत कर मेरे बोर्ड का कार्यकाल शुरू हुआ। मेरे तथा विकासशील सभासदों तथा पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अधिक प्रयास कर शहर के विकास कार्यों हेतु 15वॉ वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त अनुदान कुल 10 करोड 86 लाख रुपये की लागत से 156 निर्माण कार्य स्वीकृत कराये, जिनमें से लगभग 85 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 71 सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है, जो अगले एक माह में पूर्ण हो जायेगा। आने वाले दिनों में लगभग 8 करोड की लागत से विकास कार्यों को स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष प्रस्ताव भेजे जायेगे, जिन्हें अभी तैयार कराया जा रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में सफाई मजदूरों की आपूर्ति प्राप्त कर सफाई कार्य कराया जा रहा है। दिन के साथ-साथ रात्रि में भी सफाई कार्य बाजारों में कराया जाता है। हमारा प्रयास है कि हम शहर को इसी प्रकार उन्नति की ओर लेकर जाये और समय-समय पर विकास कराकर अपने शहर का प्रदेश में एक उच्च स्थान बनाये।प्रेस वार्ता के दौरान पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा के पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल चल रही है और जो उथल-पुथल की जा रही है वह प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि जनता सभासदों के साथ मिलकर सहयोग करें, जिससे कि हम कार्यों को कर सकें। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार तन, मन, धन से भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित हैं और सभासदों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के 6-7 सभासदों ने अन्य सभासदों को बरगलाया है और उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर एजेंसी से उन्हें फाइनेंस एवं सहयोग मिलता है और वह लोग पूर्व पालिका अध्यक्ष के जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पूर्व पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा पर पानी घोटाले व 13 बिंदुओं पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि उक्त लोग एक समाज का वाद फैलाकर व फाइनेंस कर ऐसे कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका शहर की जनता के लिए जल, सड़क, प्रकाश की बेहतरीन व्यवस्था के साथ ऐसे काम करेंगे जो आज तक कोई भी नहीं कर पाया होगा तथा बंदर पकड़ने का कार्य भी चल रहा है। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि कुछ उपद्रवी सभासद पतियों को सबक सिखाया जाएगा तथा मानहानि एवं विधिक कार्यवाही आदि करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की साजिशों से झुकने वाले नहीं हैं। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि शहर में इस समय होर्डिंग लगाने का कार्य अवैध तरीके से हो रहा है, जिस पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी तथा उन्होंने यह भी कहा कि पालिका में जानबूझकर सफाई टेंडर नहीं होने दिया जा रहा। कुछ अपने ही लोग अटका रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान सभासद अशोक गोला, अतुल चौधरी, सूरज माहौर, अभिषेक राज, काव्य वार्ष्णेय, अनुराधा दिवाकर, अजय राज, उपासना सिंह गौतम, शाहरुख खान, क्षमा शर्मा, नृपेन्द्र सिंह एडवोकेट, चौधरी राघवेंद्र सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।