हाथरस। जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के शीघ्र निर्माण एवं तहसील सासनी के सासनी नानऊ रोड के निर्माण कार्य को लेकर जनपद के दोनों विधायकों द्वारा लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की गई है। लखनऊ में पांच कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर और सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने मुलाकात की। इस दौरान सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने लंबे समय से प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की जल्द से जल्द स्थापना और निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। साथ ही सासनी से नानऊ मार्ग और सासनी से अकराबाद मार्ग जो कि विजयगढ़ होकर जाता है, इन दोनों मार्गों को जल्दी से जल्दी नवनिर्माण करवाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी और दोनों मार्गों की स्वीकृति दी और सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने भी अपनी विधानसभा से संबंधित समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।