पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इंट्रा रीजन स्पोर्ट्स मीट 2024 के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस टूर्नामेंट में एनटीपीसी की 10 टीमें दृ विंध्याचल, सिंगरौली, मेजा, फरीदाबाद, रीहंद, दादरी, झज्जर, औरैया, टांडा और ऊंचाहार भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में सभी टीमों के कप्तान ने मशाल लेकर स्टेडियम परिसर में दौड़ लगाई, इसके बाद परियोजना प्रमुख ने बड़ी मशाल जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि सभी मुकाबले एनटीपीसी ऊंचाहार के स्टेडियम में खेले जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में भारी उत्साह और जोश देखने को मिला। इस अवसर पर एनटीपीसी का ध्वज फहराया गया, जिसके बाद सभी 10 टीमों ने भव्य परेड में भाग लिया। खिलाड़ियों और अधिकारियों के जोश और उत्साह ने कार्यक्रम को यादगार बनाया तथा इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें आवासीय परिसर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उद्घाटन मैच ऊंचाहार और सिंगरौली टीम के बीच खेला गया, जिसमें ऊंचाहार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। पूरे स्टेडियम में दर्शकों ने तालियों और जयकारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उद्घाटन मैच के साथ ही एनटीपीसी रिंहद और दादरी के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसने दर्शकों को बहुत ही रोमांचित किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने कहा, ‘‘हम एनटीपीसी में हमेशा खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इंट्रा रीजन स्पोर्ट्स मीट 2024 न केवल कर्मचारियों के बीच खेल कौशल को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन मंच है, बल्कि यह टीम भावना और आपसी सौहार्द को बढ़ाने का भी माध्यम है। मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूं और खिलाड़ियों से उम्मीद करता हूं कि वे खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।’’
यह आयोजन एनटीपीसी के कर्मचारियों के बीच सामूहिकता, स्वास्थ्य और खेल के प्रति जुनून को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। 23 दिसंबर को होने वाले समापन समारोह में विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।