Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधा दर्जन अपराधी दबोचे, चोरी का माल बरामद

आधा दर्जन अपराधी दबोचे, चोरी का माल बरामद

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन चोर व तीन वांछित अपराधी है। पकडे चोरो के पास से सामान भी बरामद हुआ है।
सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया के निर्देशन में थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखविर ने सूचना दी कि चोरी के मुकदमें में वांछित चोर सुहाग नगर स्थित डाकघर के पीछे खाली मैदान में एकत्रित है। पुलिस टीम ने छापा मारकर अंकित पुत्र संजू उर्फ संजीव निवासी टावर वाली गली, हिमायुपुर, गोपाल राठौर पुत्र प्रमोद कुमार राठौर व प्रमोद कुमार राठौर पुत्र महावीर सिह राठौर निवासीगण गली न0 10 करबला थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चुराये गए 01 लोहे का जंगला, 03 एंगिल व अभियुक्त अंकित के पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है। थाना नारखी प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने गश्त के दौरान रामदत्त पुत्र मिहीलाल निवासी नगला कूम थाना नारखी को 22 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। इसी थाना पुलिस ने सुनील उर्फ शाक पुत्र गंगाराम निवासी सुदामानगर थाना उत्तर को बैंदी की पुलिया के पास से 217 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। थाना मटसेना प्रभारी रंजना गुप्ता ने दहेज के मुकदमें में वांछित चल रही अभियुक्ता ममता काल्पनिक नाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।