Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा कार्यालय पर गुरुगोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के साहस और बलिदान को किया याद

भाजपा कार्यालय पर गुरुगोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के साहस और बलिदान को किया याद

फिरोजाबाद। भाजपा कार्यालय पर वीर बाल दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता सदर विधायक मनीष असीजा ने गुरुगोविंद सिंह के वीर साहिबजादों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के त्याग और धर्म के प्रति अडिग विश्वास को याद करते हुए उनके साहस और बलिदान की अमर गाथा को नमन किया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान बच्चों में धैर्य, साहस और त्याग के गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठियों के माध्यम से साहिबजादों की वीर गाथा व समर्पण भाव को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान सुनील टण्डन, अरविंद पचौरी, डॉ राम कैलाश यादव, शिवमोहन श्रोतीय, डॉ अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, रामनरेश कटारा, सत्यपाल सिंह चौहान, लायक सिंह शंखवार, अनुपमा शर्मा, प्रचीर सेठ, अनार सिंह कुशवाहा, सतीश चंद्र प्रजापति, दिलीप लोधी, मंगल सिंह राठौर, पंकज अग्रवाल, रामबहादुर शंखवार, देश दीपक गुप्ता, नमन बंसल, मोहित सैन आदि मौजूद रहे।