Wednesday, December 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुकान के सामने खड़ी गाड़ी में से रिम सहित पहिया खोल ले गए चोर

दुकान के सामने खड़ी गाड़ी में से रिम सहित पहिया खोल ले गए चोर

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। वाहन मालिक सोनू ने डायल 112 पर शिकायत करते हुए पीआरवी पुलिसकर्मियों को बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान के बाहर खड़ी कार के पहिया को रिम सहित अज्ञात चोर खोल ले गए। वाहन स्वामी ने सुबह उठकर देखा तो उसके होश उड़ गए, उसे कार के पिछले दोनों पहिए गायब मिले। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बीकरगढ़ का है। जहां पर कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के रहने वाले सोनू पुत्र राजू भिखनापुर निवासी की ऊंचाहार सलोन रोड पर स्थित बीकरगढ़ बाजार में कपड़े की दुकान है। वह रात में दुकान के बाहर प्रतिदिन की तरह गाड़ी खड़ी कर अंदर सोने चला गया। उसे अंदेशा है कि मध्य रात्रि के लगभग अज्ञात चोरों ने उसकी गाड़ी का पहिया निकाल ले गए। सुबह उठकर उसने गाड़ी के पहिए गायब देखे तो वाहन स्वामी ने मामले की सूचना डायल 112 को दी साथ ही कोतवाली ऊंचाहार में लिखित तहरीर भी दी है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।