Wednesday, December 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मना दादा बनारसी दास चतुर्वेदी का 132 वॉ जन्म दिवस

धूमधाम से मना दादा बनारसी दास चतुर्वेदी का 132 वॉ जन्म दिवस

फिरोजाबाद। उपजा प्रेस क्लब एवं माथुर चतुर्वेदी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मूर्धन्य साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार दादा बनारसीदास चतुर्वेदी की मंगलवार को 132 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रमुख साहित्यकार व समाजसेवियों द्वारा गांधी पार्क स्थित दादा बनारसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अनूप चंद जैन एडवोकेट ने कहा कि दादा जी फिरोजाबाद के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उन्हीं की प्रेरणा से उनके सपनों के अनुरूप फिरोजाबाद का निर्माण हो रहा है। डा.अपूर्व चतुर्वेदी ने दादाजी के साथ बाल्यकाल में बिताए समय के संस्मरण सुनाए। उपजा के प्रांतीय अध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि दादाजी साहित्यकारों पत्रकारों के सिरमोर थे। उन्होंने अनेक पत्रकारों को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन प्रदान किया। साहित्यकार और पत्रकार जगत उनका चिर ऋणी रहेगा। उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा कि दादाजी के योगदान को कभी भुलाया लाया नहीं जा सकता। दादा जी के जन्म दिवस पर उपजा प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मिलकर दादा जी की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए नगर में एक पुस्तकालय वाचनालय की स्थापना कराई जाने की पुरानी मांग को दोहराया गया। नगर आयुक्त ने मांग पर गंभीरता से विचार कर पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। जन्म जयंती कार्यक्रम में अरविद चतुर्वेदी, सीए राजीव चतुर्वेदी, राकेश शर्मा चुन्नू, सुनील बाशिष्ठ, बनारसीदास भोला, नीलमणि चतुर्वेदी, कन्हैया तिवारी, पार्षद हरिओम वर्मा, भोलानाथ चतुर्वेदी अतुल चतुर्वेदी सुदीप चतुर्वेदी अंशुमान चतुर्वेदी, प्रमोद राजोरिया अनुपम शर्मा, पार्षद विजय शर्मा, असलम भोला, आनंद चतुर्वेदी संजीव भोला, अमित भोला, प्रशांत वशिष्ठ, श्रीकृष्ण चितौड़ी, आनंद चतुर्वेदी, गुड्डा पहलवान, उमेश राठौर, संदीप तिवारी, निर्भय चतुर्वेदी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।