फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी महोत्सव विकास भवन, सिविल लाइन दबरई में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को चेक, प्रमाण पत्र एवं बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सीडीओ शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रेमचंद्र राम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरसागंज की प्राचार्या डॉ कांति शर्मा, अंकित कुमार, अशोक अनुरागी, जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर सीडीओ ने शत्रोहन वैश्य ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला। डीआईओएस ने उनके कृतित्व के विषय में बताया। सीडीओ ने जनपद स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नारायण महाविद्यालय शिकोहाबाद की छात्रा खुशी यादव, द्वितीय लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय जसराना की वैशाली भट्ट, तृतीय स्थान नारायण महाविद्यालय शिकोहाबाद के रणजीत, एकल काव्य पाठ में प्रथम स्थान पर एमजी महाविद्यालय के कृष्ण कुमार यादव कनक, द्वितीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरसागंज की लक्ष्मी, तृतीय नारायण महाविद्यालय शिकोहाबाद के अनुज कुमार वर्मा, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर पुरातन इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के विनीत यादव, अस्मिता एवं तृतीय स्थान पर राधा मोहन फरसैया इंटर कॉलेज, सिरसागंज की रोशनी गुप्ता को प्रमाण पत्र, धनराशि के चेक एवं बुके प्रदान करके सम्मानित किया।