Thursday, December 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन किलोमीटर महिला वर्ग की क्रांस कंट्री रेस में रिंकी रही प्रथम

तीन किलोमीटर महिला वर्ग की क्रांस कंट्री रेस में रिंकी रही प्रथम

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के अवसर पर बुधवार को जिला खेल कार्यालय पर तीन किलोमीटर महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिसमें महिला खिलाड़ियो ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम स्व. अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर क्रीडा अधिकारी राहुल चोपड़ा, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज एवं खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त समन्वय में तीन किलोमीटर महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिसमें रिंकी प्रथम, सुरीति द्वितीय, खुशी यादव तृतीय, शिवानी यादव चतुर्थ, प्रियांशी पंचम और लकी यादव छठवें स्थान पर रही। इस अवसर पर खेलो इंडिया प्रशिक्षक अभिषेक यादव, भोजराज, शुभा गुप्ता, प्रियंका, रानी, डोली, वैष्णवी, आशी उपाध्याय, रोशनी चौधरी, श्वेता, हिमांशु गौतम, विकास इंकलाब, तरुण चौहान आदि मौजूद रहे।