फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सौजन्य से किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन (आर.बी.एस.के.) कोटला टीम बी द्वारा श्रीआर.के बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटला में कराया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, साफ-सफाई, हाईजीन आदि विषय पर चर्चा की गई। साथ ही छात्राओं को आयरन, फॉरिक एसिड टैब्लेट्स नियमित लेने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में छात्राओं के मध्य विभिन्न विषय पर वाद विवाद, निबन्ध, कला प्रतियोगिता करई गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा दस की नेहा दीक्षित प्रथम, ईशु कुमारी द्वितीय, सौम्या मिश्रा तृतीय स्थान पर रही। सात छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक विवेक अग्रवाल, धीरज कुमार यादव, साधना जादौन, प्रीति शर्मा, शिवानी कुमारी डा. राहुल यादव, डा.स्मिता शार्मा, पवन प्रकाश आदि उपस्थित रहे।